रत में आजादी का जश्न यानी कि 78वें स्वतंत्रता दिवस को गुरुवार (15 अगस्त) को मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।
भारत में आजादी का जश्न यानी कि 78वें स्वतंत्रता दिवस को गुरुवार (15 अगस्त) को मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया है और राष्ट्र को संबोधित कर रहे है। यह देश के नाम उनका लगातार 11वां संबोधन है। वहीं, लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका पहला संबोधन है। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के लिए बलिदान देने वाले अनगिनत ‘आजादी के दीवाने’ को श्रद्धांजलि देने का दिन है। यह देश उनका ऋणी है।
हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने औपनिवेशिक शासन को जड़ से उखाड़ फेंका
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को जड़ से उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा, आज हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक साथ एक दिशा में आगे बढ़ें, तो हम 2047 तक रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके ‘विकसित भारत’ बन सकते हैं।