बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है,लेकिन पाकिस्तान ने एक ऐसे पशु को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया है, जिसके बारे में जान कर आप हैरान रह जाएंगे।
Pakistan: यह तो आप जानते ही हैं कि बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है। अपने लावण्य, ताकत, फुर्ती और अपार शक्ति के कारण बाघ को भारत के राष्ट्रीय पशु के रूप में गौरवान्वित किया गया है।
बाघों की आबादी
जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान में कुल 2,461 बाघों (>1 वर्ष की आयु) की तस्वीरें खींची गईं। भारत में बाघों की कुल आबादी 2,967 ( एसई रेंज 2,603 से 3,346) होने का अनुमान है। इसमें से 83% वास्तव में कैमरा ट्रैप किए गए व्यक्तिगत बाघ थे और 87% कैमरा-ट्रैप आधारित कैप्चर-मार्क-रिकैप्चर द्वारा और शेष 13% का अनुमान सह संयोजक आधारित मॉडल के माध्यम से लगाया गया था।