पिछले पांच दिन से देश के कई हिस्सों में रुक-रुक हो रही भारी बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केरल के वायनाड और उत्तराखंड में भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बड़ा हो रहा है।
पिछले पांच दिन से देश के कई हिस्सों में रुक-रुक हो रही भारी बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केरल के वायनाड और उत्तराखंड में भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बड़ा हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में भारी से बहुत बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को मौसम विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी कि देश में अब तक सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। आईएमडी ने बताया कि अगस्त और सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। इन दो महीनों में 422.8 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार यह ज्यादा रहेगी। अब तक बारिश भले ही सामान्य से अधिक रही है, लेकिन गर्मी ने भी रेकॉर्ड तोड़ दिए। मौसम विभाग के मुताबिक 1901 के बाद देश में जुलाई का औसत तापमान ज्यादा रहा। जुलाई में औसत तापमान 24.99 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.89 ज्यादा है। बारिश से देश में अब तक 40 करोड़ का नुकसान हो चुका है।