भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की धूम है। इस हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक सहित 3 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, वहीं 7 एसएमई आइपीओ भी दस्तक दे रहे हैं।
भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की धूम है। इस हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक सहित 3 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, वहीं 7 एसएमई आइपीओ भी दस्तक दे रहे हैं। इस साल अब तक 41 मेनबोर्ड और करीब 150 एसएमई आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं, जबिक म्यूचुएल फंड्स कंपनियों ने 141 नए फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च किए हैं। निवेशकों से पैसे जुटाने में भी एनएफओ ने आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है। 2024 की पहली छमाही में कुल मेनबोर्ड 35 आईपीओ ने 32,000 करोड़ रुपए जुटाए, वहीं एनएफओ के जरिए जुटाई गई राशि 53,000 करोड़ रुपए से अधिक रही। एनएफओ लॉन्च करने में बड़ी कंपनियां छोटे फंड हाउस से काफी आगे हैं। इन्वेस्टमेंट फर्म एस इक्विटी की मुताबिक, बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले अधिकतर एक्टिव फंड्स के कमजोर प्रदर्शन के कारण पैसिव फंड्स की तरफ निवेशक आकर्षित हुए हैं, जिससे ईटीएफ की लॉन्चिंग काफी बढ़ गई है।