Monday, September 22

सोशल मीडिया ट्रेडिंग की वजह से गायब हो रहे अकाउंट से पैसे… हैरान कर देगा ये बड़ा खुलासा

साइबर ठगी के मामलों में बैंक और मोबाइल कंपनियां समय पर जानकारी नहीं दे रही हैं। इसके चलते ठगी के कई मामलों की जांच समय पर नहीं हो पाती है।

रायपुर साइबर सेल में रोज ऑनलाइन ठगी के कम से कम चार मामले पहुंचते हैं। इनमें से 3 मामले युवाओं से जुड़े होते हैं। कोई ट्रेडिंग के नाम पर तो कोई ऑनलाइन जॉब और एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में ऑनलाइन ठगी के शिकार होते हैं।

दूसरी ओर साइबर ठगी के मामलों में बैंक और मोबाइल कंपनियां समय पर जानकारी नहीं दे रही हैं। इसके चलते ठगी के कई मामलों की जांच समय पर नहीं हो पाती है। इसका फायदा साइबर ठगों को मिल रहा है। दूसरी साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब ऐसे मामलों की जांच साइबर रेंज थाना में भी शुरू कर दिया गया।