Monday, September 22

आमने-सामने दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, दो कांवड़ियों की मौत

बदायूं में दो बाइकों की भिड़ंत में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घटना से परिवारों में कोहराम मच गया। घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी

बदायूं में दो बाइकों की भिड़ंत में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घटना से परिवारों में कोहराम मच गया। घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी अंकित और दोस्त अनिल जल भरने के लिए कछ्ला स्थित भागीरथी घाट पर गए थे। दोनों ने गंगा स्नान भी किया। घर आते समय कोतवाली उझानी क्षेत्र में भूड़ वाली ज्यारत के पास विपरीत दिशा से आई बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। 29 वर्षीय अंकित पुत्र नर सिंह ने रविवार रात मौके पर ही दम तोड़ दिया। 30 वर्षीय अनिल पुत्र हरनाम समेत चार लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सोमवार को अनिल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने परिजन को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। अंकित और अनिल की मौत की सूचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।