Monday, September 22

विदेश में सबसे ज्यादा मेडिकल नहीं इस विषय की पढ़ाई के लिए जाते हैं भारतीय स्टूडेंट

मेडिकल ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए भी विदेश जाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं।

भारत से हर साल लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई करने के लिए विदेश जाते हैं। मौजूदा समय की बात करें तो करीब 78 देशों में भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। वैसे जब जब भारतीय स्टूडेंट्स की विदेश में पढ़ाई की बात आती है तो हमें लगता है कि सिर्फ मेडिकल के क्षेत्र में छात्रों की संख्या ज्यादा होगी। लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम जानेंगे कि विदेश में सबसे ज्यादा किन विषयों के छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं।

मेडिकल ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए भी विदेश जाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं। बेहतर करियर ऑप्शन, टॉप इंजीनियरिंग कंपनी के साथ काम करने का मौका और बेहतर सुविधाएं, कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से छात्र विदेश से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करना चाहते हैं। विदेश से छात्र सिविल, मैकेनिकल, इंडस्ट्रियल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने जाते हैं।