आज छिंदवाड़ा, जबलपुर के भेड़ाघाट, मंडला, डिंडोरी, बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, सतना, मैहर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम, शहडोल, रीवा और अनूपपुर में बारिश की संभावना है।
इन दिनों राजधानी में नमी के कारण बादल बन रहे हैं और शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, बौछारों का सिलसिला चल रहा है। बुधवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का रहा। दोपहर में धूप-छां व की स्थिति बनती रही। शाम को काले घने बादल छाए और शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। आधा घंटे तक चले बारिश के इस क्रम में अरेरा हिल्स में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं बैरागढ़ में सात मिमी बारिश हुई।
राजधानी में शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदला। 5 बजे के आसपासघने बादल छा गए। इसके बाद शहर के एमपी नगर, नर्मदापुरम रोड, कोलार, अरेरा कॉलोनी सहित अनेक स्थानों पर तेजे बारिश हुई। तकरीबन आधा घंटे तक बारिश का क्रम चलता रहा। इस दौरान अरेरा हिल्स मौसम केंद्र में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बैरागढ़ में 7 मिमी बारिश थी। बारिश इतनी तेज थी कि शाम 6 बजे विजिबिलिटी 1 हजार मीटर रह गई थी, वहीं बादल भी 240 मीटर की ऊंचाई पर बने थे।