कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में शुक्रवार को चुनाव प्रचार में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम मोहन यादव शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू को जिताने की अपील तो की ही साथ ही साथ कमलनाथ और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। इस दौरान जेपी नड्डा ने जहां बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा का नारा दिया तो वहीं सीएम मोहन यादव ने अबकी बार छिंदवाड़ा पार का नारा दिया।
बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा- जेपी नड्डा
वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के विकासकार्यों को गिनाया। नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी तो मध्यप्रदेश के विकास ने रफ्तार पकड़ी और अब मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। इस दौरान नड्डा ने बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा का नारा भी दिया।