वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार बेकसूर लोगों की जान लगातार खतरे में डाल रही है। लेकिन खराब ड्राइविंग करने वालों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार रात 9:30 बजे के करीब मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के रॉक्सी रोड पर फुटपाथ पर खड़ी 3 महिलाओं समेत दो बालिकाओं को सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ के किनारे आकर टक्कर मार दी। हादसे में पांचों घायल हो गईं, इनमें एक की हालत गंभीर है। कार बहुत तेज रफ्तार में थी, टक्कर लगने पर सभी महिलाएं दूर उछल कर गिरीं।
जगताप की गोठ निवासी मीरचंद पंजवानी की बहू पलक की छोटी बहन की शादी है, इसलिए पूनम (62) , बडी बहू पलक (35), छोटी बहू सिद्धी (30), नातिन हर्शिका (14) और रागिनी (5) के साथ शुक्रवार को रॉक्सी रोड पर ज्वैलरी शॉप पर गहने खरीदने आई थीं। रात 9:30 बजे के करीब सभी शोरूम से बाहर निकलीं। पलक और सिद्धी सड़क किनारे खड़ी होकर बातें करने लगीं। सास पूनम और दोनों नातिन भी उनके पास आकर रुक गईं। इसी दौरान कार एमपी 09 सीटी 6851 तेज रफ्तार में आई और सामने से सास और दोनों बहुओं समेत बच्चियों को सीधी टक्कर मार दी। इससे सभी उचटकर शोरूम के फुटपाथ पर गिरीं। इन्हें कुचल कर कार चालक गाड़ी लेकर भागा, लेकिन स्टेयरिंग पर काबू नहीं कर पाया। करीब 100 मीटर जाकर बिजली के खंभे से कार टकरा गई। बाजार में मौजूद भीड़ ने कार चालक को दबोच लिया। आरोपी अमन खान निवासी रामाजीका पुरा बताया गया है।
महिला की हालत गंभीर
सीएसपी आयुष गुप्ता ने बताया, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है। इनमें पूनम की हालत गंभीर है। उनके सिर में गहरी चोट आई है। कार चालक को हिरासत में लिया है।