
लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसके लिए भाजपा – कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद आज राजनाथ सिंह व राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। जहां वे बस्तर लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने राहुल गांधी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा का वोट बैंक बढ़ाने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बरपुर रोड गीदम में चुनावी सभा के माध्यम से हुंकार भरेंगे। इसके साथ ही वो बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सिंह की चुनावी सभा जगदलपुर में दोपहर 1.15 बजे व बालोद में दोपहर 3.15 बजे होगी। वे 4.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे
राहुल गांधी आज बस्तर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बस्तर ब्लॉक मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट जगदलपुर पहुंचे और सभा स्थल पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने जिस ब्लॉक में सभा की थी राहुल भी वहीं से 30 सभा करते हुए मोदी को जवाब देते दिखेंगे।