
उत्तर प्रदेश में आज सीएम याेगी 2 सीटों पर तो अखिलेश यादव 3 सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी उत्तराखंड के नैनीताल में भी जनसभा करेंगे। बसपा अध्यक्ष मायावती हरिद्वार में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगी।
सीएम याेगी करेंगे 3 चुनावी जनसभा
सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद में दाेपहर करीब 12:25 बजे और नैनीताल में 2 बजे जनसभा करेंगे। इन सीटाें पर सीएम याेगी जनता से भाजपा प्रत्याशियाें काे बहुमत में लाने की अपील करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी पीलीभीत के लिए रवाना होंगे और वहां 3:40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के लिए चुनावी माहौल बनाएंगे।
उत्तराखंड में मायावती की रैली
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज यानी 13 अप्रैल को उत्तराखंड के हरिद्वार जाएंगी। कार्यक्रम के मुताबिक, मायावती की यह चुनावी जनसभा हरिद्वार के मंगलौर में स्थित लिब्बरहेडी मैदान में आयाेजित की गई है।
अखिलेश की यूपी में धुंआधार रैली
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। आज वह मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में रैली करेंगे। अखिलेश यादव आज मेरठ में रैली करने के बाद बिजनौर लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अखिलेश नगीना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार के समर्थन में जनसभा कर जनता से वोट करने की अपील करेंगे।