Thursday, September 25

आज श्रीहरिकोटा से होगा अग्निबाण का प्रक्षेपण, चेन्नई के स्पेस स्टार्टअप ने किया है तैयार

चेन्नई स्थित स्पेस स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस के पहले रॉकेट अग्निबाण सब ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर (SORTED) का प्रक्षेपण शनिवार सुबह शार रेंज, श्रीहरिकोटा से किया जाएगा। स्टार्ट-अप के मिशन की पुष्टि शुक्रवार देर शाम की गई।
गौरतलब है कि 21 मार्च को मिशन से पहले अग्निकुल कॉसमॉस ने घोषणा की थी कि प्रक्षेपण को रोक दिया गया है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।