Tuesday, September 23

सागर में धार्मिक गाना बजाने के विवाद में तनाव, दो पक्षों के बीच पथराव, कई गाड़ियां टूटी, भारी पुलिसबल तैनात

मध्य प्रदेश के सागर जिले के सदर इलाके में शनिवार को रंगपंचमी वाली देर रात को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक ई-रिक्शा चालक धार्मिक गाने बजाते हुए मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान उसे और उसके साथी को अन्य वर्ग के लोगों ने रोक लिया। यही नहीं चालक को गाना बंद करने को कहा और उनकी बात न मानने पर मारपीट शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक चाकू के हमले से घायल भी हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह घटना शहर के केंट थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सदर इलाके के मुहाल 12 में हुई है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठन और भाजपा से जुड़े लोगों के साथ नरयावली विधायक केंट थाने पहुंचे और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मांगे नहीं मानने पर सदर इलाके को बंद करने का एलान किया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सागर एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हालत पर नजर बनाए हुए है, इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।