सिरोंज। सोमवार को सिरोंज थाने में पीडब्ल्यूडी के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। ये प्रकरण न्यायालय में प्लास्टर गिरने की वजह से दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार को एडीजे न्यायालय की छत का प्लास्टर टूटकर सीधे कक्ष में पदस्थ क्रिमीनल रीडर की कुर्सी पर जा गिरा।
घटना में सिरोंज अभिभाषक संघ के सचिव सचिन शर्मा, कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन सिरोंज अभिभाषक संघ के सचिव सचिन शर्मा, एड. एजाज अहमद और एड. प्रवेंद्र दांगी घायल हो गए। इसके बाद सचिन शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई मांग को लेकर सिरोंज एसडीओपी केके उपाध्याय को ज्ञापन दिया है। इसके बाद सिरोंज थाने में पीडब्ल्यूडी के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ धारा336 और 337 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ।
लापहरवाही पूर्ण कार्य करने और जोखिमपूर्ण कार्य जिससे दूसरे लोगों को खतरा हो सकता है का प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण पीडब्ल्यूडी के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ दर्ज कर जांच में लिया है