Tuesday, September 23

सिरोंज—ईई, एसडीओ, सब इंजीनियर के खिलाफ सिरोंज थाने में प्रकरण दर्ज

bpl-n2575471-largeसिरोंज। सोमवार को सिरोंज थाने में पीडब्ल्यूडी के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। ये प्रकरण न्यायालय में प्लास्टर गिरने की वजह से दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार को एडीजे न्यायालय की छत का प्लास्टर टूटकर सीधे कक्ष में पदस्थ क्रिमीनल रीडर की कुर्सी पर जा गिरा।

घटना में सिरोंज अभिभाषक संघ के सचिव सचिन शर्मा, कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन सिरोंज अभिभाषक संघ के सचिव सचिन शर्मा, एड. एजाज अहमद और एड. प्रवेंद्र दांगी घायल हो गए। इसके बाद सचिन शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई मांग को लेकर सिरोंज एसडीओपी केके उपाध्याय को ज्ञापन दिया है। इसके बाद सिरोंज थाने में पीडब्ल्यूडी के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ धारा336 और 337 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ।

सोमवार दोपहर में सिरोंज न्यायालय परिसर के एडीजे कोर्ट में हर दिन की तरह कार्य सम्पादित हो रहा था। इसी बीच एडीजे अशोक कुमार शर्मा के क्रिमीनल रीडर आनंद यादव कुछ काम से श्री शर्मा के पास गए। इसी बीच श्री यादव के कुर्सी के ऊपर स्थित छत का प्लास्टर टूटकर सीधे उनकी कुर्सी पर जा गिरा। प्लास्टर के कुछ टुकड़े समीप ही कार्य कर रहे कुछ अभिभाषकों को भी जा लगे। मौके पर उपस्थित अधिवक्ता प्रवेन्द्र दांगी ने बताया कि एडीजे रीडर श्री यादव के कुर्सी से उठने और छत से प्लास्टर गिरने के बीच सिर्फ कुछ सेकंड का ही फासला था।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अवधनारायण श्रीवास्तव ने बताया कि संघ द्वारा एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर लोक निर्माण विभाग के दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी। सिरोंज एसडीओपी केके उपाध्याय ने बताया कि जब कोर्ट में काम चल रहा था तब छत का प्लास्टर गिरा। इस संबंध में अभिभाषक संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया था।

लापहरवाही पूर्ण कार्य करने और जोखिमपूर्ण कार्य जिससे दूसरे लोगों को खतरा हो सकता है का प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण पीडब्ल्यूडी के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ दर्ज कर जांच में लिया है