ट्विटर से खासा याराना हो गया ऋषि कपूर को, इसलिए आजकल दिल के हर राज यहीं खोला करते हैं वह। वैसे देखें तो पिछले दिनों ट्विटर पर उनके पोस्ट ने खासा बवाल भी मचाया। कभी ऋषि बीफ बैन के खिलाफ लिखकर लोगों की निगेटिव प्रतिक्रियाओं के शिकार हुए तो कभी बेटे को लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी ट्विटर पर ही जाहिर की।
इस नेटवर्किंग साइट पर अब वह माधुरी दीक्षित को लेकर कुछ कॉमेंट कर बैठे हैं। उन्होंने लिखा है, ‘कन्फेशन, सिर्फ एक ऐसी को-स्टार, जिनके साथ तीन कोशिशों के बाद भी कोई हिट फिल्म नहीं दे पाया। …और क्या को-स्टार थीं! माफ करना माधुरी!’