Tuesday, September 23

घाटी में सेना शुरू करेगी ‘ऑपरेशन सर्वशक्ति’, आंतकियों के सफाये के लिए चलेगा अभियान

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और आतंक पर शिकंजा कसे जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। वह फिर से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने की फिराक में है। ऐसे में भारतीय सेना आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रही है। इसका नाम ‘ऑपरेशन सर्वशक्ति’ दिया गया है। घाटी में आतंकी जंगलों और पहाड़ियों का फायदा उठाकर छिप जाते हैं और फिर नागरिकों या जवानों पर हमला कर देते हैं। सेना यह ऑपरेशन पीर पंजाल की पहाड़ियों के दोनों तरफ से चलाएगी।

‘सर्पविनाश’ की तरह चलेगा यह ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन भी ऑपरेशन सर्पविनाश की तरह ही चलाया जाएगा। यह ऑपरेशन इसी इलाके में 2003 में चलाया गया था। जानकारी के मुताबिक उच्चस्तरीय बैठक के बाद ऑपरेशन को चलाने का फैसला किया गया है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल भी शामिल थे। हाल के दिनों में पाकिस्तान के आतंकी संगठन दक्षिण पीर पांजाल की पहाड़ियों के आसपास राजौरी, पुंछ में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के प्रयास में रहते हैं। इन हमलों से सेना के कई जवान शहीद हो गए।

क्या है ऑपरेशन सर्वशक्ति?

इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी श्रीनगर की चिनार कोर के साथ नगरोटा की वाइट नाइट कोर को दी गई है। पीर पंजाल की पहाड़ियों के दोनों तरफ से सेना आतंकियों का सफाया शुरू करेगी। खास तौर पर राजौरी और पुंछ में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इशमें कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और खुफिया एजेंसियां भी शामिल होंगी।