Tuesday, September 23

CM का बड़ा ऐलान : जेल में सजा काट रहे कैदी होंगे रिहा, जुर्माना भरेगी सरकार

उज्जैन। धार्मिक स्थलों का विकास सिर्फ पूजा या कर्मकांड के लिए नहीं होता। यहां आने वालों के सेहत से बड़ा कुछ नहीं, इसलिए शुद्ध खाद्य सामग्री देने के लिए प्रसादम् की शुरुआत हो रही है। ये बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को कहीं। उन्होंने श्रीमहाकाल लोक में बने देश के पहले क्लीन एंड हाइजीनिक स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम्’ का लोकार्पण किया। बोले- इस बार मकर संक्रांति महिला सशक्तीकरण के लिए होगी।

पीएम मोदी की मंशा के अनुसार, हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज खुलेगा। राज्य सरकार हर जिले में खोलेगी। उन्होंने केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के निरीक्षण के दौरान जुर्माना नहीं भर पाने से सजा काट रहे बंदियों को छोड़े जाने का ऐलान भी किया। वे बोले-उनका जुर्माना सरकार भरेगी।

केंद्र भी देगा फंड केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने कहा, पीएम मोदी ने नागरिकों के सेहत को महत्वपूर्ण बताया है। इसलिए पहला हाइजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम् शुरू किया है। सभी शहरों में इसकी शुरुआत होगी। उन्होंने सीएम से कहा, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रचर, फार्मा, फर्टिलाइजर डेवलपमेंट के लिए आप बजट पेश करें, मैं भरोसा देता हूं हम संसाधन और रुपयों की कमी नहीं आने देगी।