Sunday, November 9

मोदी-शाह तीन दिन राजधानी रहे तो उपमुख्यमंत्री दीया-प्रेमचंद को मिले प्रमुख विभाग

नए साल का पहला सप्ताह राजधानी में हलचल भरा रहा। पूरे सप्ताह ही राजधानी में ठंडक के बावजूद कार्यक्रमों की गर्माहट रही। सप्ताह की शुरूआत में ही शहर में जाम की स्थिति बनी रही। नए साल के स्वागत के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक उमडे। इधर छोटी काशी की तरह माने जाने वाले जयपुर में धर्मस्थलों पर शहरवासी दर्शन करने पहुंचे। इससे शहर में यातायात पूरी तरह से जाम हो गया। परकोटे में तो हालात ये हो गए थे कि वाहनों को रेंग-रेंग चलना पड़ा।

भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन कानून में सजा के प्रावधानों के विरोध में राजस्थान के साथ-साथ राजधानी भी प्रभावित हुई। शहर में भी ट्रक चालकों ने वाहन नहीं चलाए। रोडवेज बसे नहीं चली। शहर में ऑटो,कैब, टैक्सी चालकों की हड़ताल रही। इधर बसें बंद हुई तो ट्रेनें फुल हो गई। यात्री परेशान हुए। इधर चक्का जाम से पेट्रोल पम्प रीत गए। पेट्रोल के लिए वाहनों को मारामारी करनी पड़ी।
इसी सप्ताह में सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। जयपुर जिले से बने दो उपमुख्यमंत्रियों को भी बड़े विभागों से नवाजा गया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को जहां वित्त जैसा प्रमुख विभाग तो दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को उच्च शिक्षा व परिवहन विभाग मिला। इसी दिन देर रात सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए आईएएस व आरएएस के तबादले कर दिए।
राजनीतिक घटनाक्रमों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे और नए मंत्रियों व सभी विभागों को नसीहत दी। तीन दिवसीय डीजी-आईजी कांफ्रेस के चलते तीन दिन तक प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह जयपुर में रहे। इसके चलते पूरी राजधानी को सजाया गया।
रविवार को इस साल की पहले प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हुआ। पेपर लीक जैसी घटनाओं से डरी राज्य सरकार पहली परीक्षा मेें सफल रही। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जयपुर को फिर इंटरनेट बंद जैसी समस्या से जूझना पड़ा।
मौसम का कहर पूरे सप्ताह जारी करा। कोल्ड वार रहा। कोहरे से राजधानी पूरे सप्ताह ढकी रही। मौसम के कहर के चलते स्कूलों में अवकाश बढ़ाना पड़ा। अब राजधानी में कक्षा एक से आठ के स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे।