Sunday, October 19

तीसरे टी20 से पहले कंगारू खेमे से आई बड़ी खबर, मैक्‍सवेल-स्मिथ समेत ये 6 खिलाड़ी हुए बाहर

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आधी टीम बदल दी है। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने 6 खिलाड़ियों को सीरीज के बीच में ही घर वापस भेजने का फैसला ले लिया है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच बाहर होने वाले खिलाडि़यों में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के भी नाम शामिल हैं। इनके अलावा 4 अन्‍य खिलाड़ी भी हैं। ये सभी 6 खिलाड़ी दो हिस्सों में भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम से बाहर होने वाले 6 खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्‍पा, जोस इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस और सॉन एबट के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही आखिरी तीन टी20 के लिए स्ट्रेलिया की नई टीम का ऐलान भी दिया गया है। टी20 सीरीज से बाहर हुए स्टीव स्मिथ और एडम जंपा आज रात 28 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। जबकि बाकी 4 खिलाड़ी कल 29 नवंबर को स्‍वदेश रवाना होंगे।
बाकी 3 टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वार्सहुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैक्डॉरमट, जोश फिलिप्स, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट और केन रिचर्ड्सन।
इसलिए किया गया बाहर
दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया की टीम से जिन 6 खिलाड़ियों को सीरीज के बचे हुए तीन मैच से बाहर किया गया है, वे सभी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे और लंबे समय से भारत में लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। अब इन सभी को टी20 सीरीज के आखिरी तीन मैच में आराम दिया गया है, ताकि आगामी सीरीज में रिफ्रेश होकर वापसी कर सकें।