Saturday, October 18

लोकतंत्र का महापर्व, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, कमलनाथ सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी श्रीमती साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ मतदान किया।

इसी के साथ उन्होने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 18 साल में एमपी को बीमारू से विकसित राज्य बनाया है और अब उनका लक्ष्य इसे देश का सर्वोच्च राज्य बनाने की है।

कमलनाथ ने दिया वोट

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने पुत्र सांसद नकुलनाथ व पुत्रवधु प्रियानाथ के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे। शिकारपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 पर मतदान किया। सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर के मतदान केन्द्र पर पहुंचने से पहले कमलनाथ ने परिवार के साथ स्थानीय हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा के पास जब कोई मदुदा नहीं होता तब वह धर्म को मुद्दा बनाने की कोशिश करती है।

राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि क्या भाजपा ने मंदिर का पट्टा लिखाया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद ही मंदिर का निर्माण हो रहा है। मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में पैसा, शराब और प्रशासन का दुरुपयोग किया है, लेकिन जनता सच्चाई के साथ है।

नकुल नाथ ने दिया वोट

छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ व उनकी धर्मपत्नी ने मतदान में हिस्सा लिया। उन्होने वोट डालने के बाद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की।

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया मतदान

वोट डालने से पहले गृह मंत्री और दतिया से भाजपा उम्मीदवार डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में पीतांबरा पीठ पहुंचकर पीतांबरा माई और वानखंडेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। नरोत्तम मिश्रा ने आम आदमी की तरह लाइन में खडे होकर धूमावती माई के भी दर्शन किए। दर्शन करने के पश्चात उन्होंने राजघाट कॉलोनी के मतदान केंद्र क्रमांक 104 पर मतदान किया।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया मतदान

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने अपने परिवार के साथ मतदान में हिस्सा लिया। उन्होने हाल ही में विधानसभा क्रमांक 1 में अपना नया निवास बनाया है और कहा है कि अब वो यहीं रहकर जनता की सेवा करेंगे। इससे पहले वो सालों से विधानसभा क्रमांक 2 में रहते आए हैं।

जीतू पटवारी ने डाला वोट

मध्य प्रदेश के पूर्व खेल और युवा कल्याण मंत्री एवं राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी ने भी मतदान किया। वो मतदान केंद्र पर अपनी मां के साथ पहुंचे और दोनों ने साथ में वोट डाले।