एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में 2018 से 2023 तक विधायकों के रिपोर्ट कार्ड बताए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सदन में सवाल पूछने में भाजपा विधायक अव्वल रहे। शीर्ष 5 विधायकों में 4 भाजपा व 1 कांग्रेस के हैं। सिलवानी के भाजपा विधायक रामपाल सिंह ने सबसे ज्यादा 390 सवाल पूछे हैं। दूसरे नंबर पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह ने 387, मनावर से कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने 383, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने 381 व जावरा विधायक राजेंद्र पांडे ने 377 सवाल पूछे हैं। वहीं, ज्यादा सदन में सारंगपुर, व त्योंथर विधायक सबसे ज्यादा उपस्थित रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है।
सीहोर विधायक 79 में से 77 बैठकों में मौजूद
सदन में प्रदेश के पांच भाजपा विधायकों की उपस्थित सबसे बेहतर रही है। ये वो विधायक हैं, जिनकी उपस्थिति का प्रतिशत 97 फीसदी है। सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी और सीहोर विधायक सुदेश राय 79 में से 77 बैठकों में मौजूद रहे।
सदन में 91 प्रतिशत बिल पास
15वीं विधानसभा में 140 बिल पेश हुए। 127 यानी 91त्न पास हुए। सबसे ज्यादा 23 बिल 2021 के 8वें सत्र में पेश किए गए। इनमें 22 पास हुए। उससे पहले साल 2020 के 7वें सत्र में 19 बिल पेश किए गए, जिसमें 9 पास हुए।
सीहोर विधायक 79 में से 77 बैठकों में मौजूद
सदन में प्रदेश के पांच भाजपा विधायकों की उपस्थित सबसे बेहतर रही है। ये वो विधायक हैं, जिनकी उपस्थिति का प्रतिशत 97 फीसदी है। सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी और सीहोर विधायक सुदेश राय 79 में से 77 बैठकों में मौजूद रहे।
सदन में 91 प्रतिशत बिल पास
15वीं विधानसभा में 140 बिल पेश हुए। 127 यानी 91त्न पास हुए। सबसे ज्यादा 23 बिल 2021 के 8वें सत्र में पेश किए गए। इनमें 22 पास हुए। उससे पहले साल 2020 के 7वें सत्र में 19 बिल पेश किए गए, जिसमें 9 पास हुए।
2019 में सबसे ज्यादा तो 2020 में सबसे कम चला सदन में सत्र
- 16 दिन की बैठक औसतन प्रति वर्ष विधानसभा में
- 8 से 26 जुलाई तक सबसे लंबा तीसरा सत्र 2019 में
- 22 फरवरी से 26 मार्च तक आठवां सत्र 2021 में
- 19 बैठकें हुईं दोनों सत्रों में
- 26 बैठकें 2019 में
- 116.83 घंटे सबसे लंबा सत्र चला
- 4 बैठकें 2020 में हुईं, यह सबसे कम 1.53 घंटे की
माननीयों ने इन विभागों से जुड़े सवाल खूब पूछे
- 2205 शहरी विकास एवं आवास
- 2056 पंचायत एवं ग्रामीण विकास
- 1997 राजस्व
- 1796 स्कूल शिक्षा
- 1679 लोक निर्माण