ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेश्चन कांड मामले को लेकर आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी पहली बैठक होने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक समिति की ये बैठक 12 बजे शुरू होगी। महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पैसा लेकर संसद में सवाल किया। इस बात की शिकायत बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने की। आज एथिक्स कमेटी के सामने शिकायतकर्ता भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई अपने बयान दर्ज करा सकते हैं।
कल निशिकांत दुबे ने बताया, लोकपाल की कार्रवाई शुरू हो गई है
बुधवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल की कार्रवाई शुरू हो गई है। दुबे ने बुधवार रात को एक्स पर लोकपाल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज होने और डायरी नंबर जेनेरेट होने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “बकरे (चोर) की अम्मा (सांसद) कितने दिन ख़ैर मनाएगी? लोकपाल की कारवाई शुरू।”
महुआ मोइत्रा पर क्या आरोप
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से 2 करोड़ रुपये नकद लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। इस मामले को सबसे पहले बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उठाया था और इन आरोपों की जांच की मांग की थी। दुबे का कहना है कि यह देश की सुरक्षा और सम्प्रभुता से जुड़ा मामला है। इस कारण हर पहलू की जांच की जाए ताकि सच का पता लग सके।