Thursday, October 23

वंदे भारत में चलाई जा रही क्लीपिंग की कांग्रेस ने की शिकायत

ग्वालियर में आचार संहिता उल्लंघन की लगातार शिकायत की जा रहीं हैं।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर देवेंद्र शर्मा ने वंदे भारत एक्सप्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्लिपिंग चलाए जाने की शिकायत चुनाव आयोग दिल्ली से की है। इसे तुंरत बंद किए जाने की भी मांग की गई है।

डॉ. शर्मा का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इस कारण सरकारी मशीनरी का उपयोग कोई दल अपने प्रचार व प्रसार के लिए नहीं कर सकता है, लेकिन रेलवे दिल्ली भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में प्रधानमंत्री की क्लिपिंग चलाकर प्रचार कर रही है।

कांग्रेस का कहना है कि इस ट्रेन में ग्वालियर सहित प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में सफर कर रहे हैं। ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस क्लिपिंग को तुरंत बंद कराया जाए।

खास बात यह भी है कि चुनाव आयोग ने इस बार आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए सी-विजिल ऐप भी शुरू किया है। सी विजिल ऐप पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज होती है। इसके लिए कलेक्ट्रेट आने की जरूरत नहीं है। सी विजिल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते हैं।