Sunday, October 19

कांग्रेस की सूची जारी होते पुष्प मालाओं से लदे नेता, भगवान से भी मांगी मुरादें

इंदौर। कांग्रेस की सूची जारी होते ही घोषित प्रत्याशियों के घर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं ने नाचते हुए अपने नेता को पुष्प मालाओं से लाद दिया। काफी देर तक मुंह मीठा कराने का दौर चलता रहा। प्रत्याशियों ने मंदिर में मत्था टेका और क्षेत्र की जनता से मिलने निकल पड़े।

प्रत्याशी संजय शुक्ला (विधानसभा 1) : टिकट की घोषणा के बाद सभी मंदिर पहुंचे। माता-पिता की तस्वीर के आगे नमन करके वे मरीमाता स्थित गणेश मंदिर, बड़ा गणपति, विद्याधाम और बिजासन मंदिर दर्शन करने पहुंचे।

प्रत्याशी राजा मंधवानी (विधानसभा 4) : घर ही कार्यकर्ताओं ने मंधवानी का स्वागत किया। इसके बाद वे रणजीत मंदिर पहुंचे। माणिकबाग रोड कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

– प्रत्याशी जीतू पटवारी (राऊ) विधानसभा के लोगों से पटवारी ने मुलाकात की। मंदिर जाने के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

– प्रत्याशी चिंटू चौकसे (विधानसभा 2) टिकट घोषणा के वक्त चौकसे ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। शाम को लौटे तो परदेशीपुरा चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और पुष्प मालाओं से चौकसे का स्वागत किया।

– प्रत्याशी विशाल पटेल (देपालपुर) : पिता के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

– प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया (सांवेर) : मंदिर दर्शन और बुजुर्गो का आर्शीवाद लेकर जनसंपर्क शुरू किया।

विधानसभा 1 के कांग्रेस प्रत्याशी की चुनाव आयोग से शिकायत

विधानसभा एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। शिकायतकर्ता हर्षल रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि शुक्ला ने सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं को मुफ्त और सस्ती योजनाओं का लाभ देने जैसी जानकारी साझा की है। यह प्रलोभन की श्रेणी में आता है। कथा का निमंत्रण देने के लिए क्षेत्र की महिलाओं को साड़ियां वितरित कर प्रलोभन दिया। कथा भी योजनाबद्ध तरीके से निरस्त करवाई थी। उधर, शुक्ला ने कहा कि मुझे शिकायत की जानकारी नहीं है। यदि नोटिस मिलेगा तो जवाब दिया जाएगा। मेरे द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया है।