Sunday, October 19

इजरायल-हमास युद्ध में 2100 से अधिक मौतें, 150 इजरायली हैं हमास के बंधक

Palestinians inspect damages in the aftermath of Israeli strikes, following a Hamas surprise attack, at Beach refugee camp, in Gaza City, October 9, 2023. REUTERS/Mohammed Salem

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में मरने वालों की संख्या 2100 पार कर गई है। इजरायल और हमास की यह जंग पांचवे दिन में पहुंच गई है। बुधवार को हमला भी तेज हो गया है। गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष के कारण अब मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा होने की संभावना है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकियों के पूरे सफाए का आदेश जारी किया है।

इज़रायली प्रसारक कान ने बुधवार को बताया है कि हमास के हमलों में करीब 1,200 लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कि मरने वालों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस संघर्ष में अब तक 2,806 लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी से 263,934 का विस्थापन हुआ है। अभी यह संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना है।

हमास ने बनाया बंधक
इज़रायली सेना के 50 से 100 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इन्हें हमास गाजा लेकर गया है। फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास का दावा है कि उन्होंने 150 से अधिक लोगों को पकड़ा है। यह सभी बंधक गाजा में ही हैं।

इजरायल के हमले में 900 की मौत
हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों के कारण मरने वालों की संख्या 900 तक पहुंच गई हैं इसमें 15 पैरामेडिक्स,20 पत्रकारों और 4,500 अन्य घायल हैं। इसमें 260 बच्चे और 230 महिलाएओं की भी मौत हो गई है। 22 परिवार पूरी तरह से मारे गए हैं।

गाजा में हुई दवाओं की कमी
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजापट्टी में स्वास्थ्य प्रणाली वर्तमान में 44 प्रतिशत दवाओं, 32 प्रतिशत चिकित्सा उपभोग्य सामग्रियों और 60 प्रतिशत प्रयोगशाला और रक्त बैंक आपूर्ति की गंभीर कमी हो गई है। बिजली भी नहीं आ रही है।