Sunday, October 19

जातियों का विभाजन सिर्फ हिंदुओं में क्यों, बाकियों में क्यों नहीं: नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल सिर्फ विभाजन की राजनीति करते हैं। वे जातीय जनगणना के सहारे जातियों का विभाजन करने की कोशिश कर रहे हैं। जातियों का विभाजन सिर्फ हिंदुओं में ही क्यों होगा, बाकियों में क्यों नहीं होना चाहिए। कांग्रेस दूसरे धर्मों में जातियों की गणना की बात क्यों नहीं करती है। दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार आने के बाद सबसे पहला काम जातीय जनगणना का किया जाएगा। भाजपा ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

आज पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, राहुल गांधी अब पत्रकारों से जाति पूछ रहे हैं, इससे ज्यादा खराब क्या होगा। राहुल विभाजन की राजनीति कर रहे हैं। वह विभाजन की मानसिकता पर चुनाव लड़ रहे हैं। पूरे देश में वह झूठ बोलकर एक्सपोज हो गए हैं। जो वादे उन्होंने पिछली बार किए थे, उन पर कोई बात नहीं कर रहे। क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं जिसे वह गिना पाएं। उनकी 15 महीने की सरकार में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ था।
लास्ट, फास्ट, कास्ट और ब्लास्ट,
नरोत्तम मिश्रा ने एक पैरोडी कहते हुए कहा, कांग्रेस लास्ट से फास्ट होने के लिए कास्ट सिस्टम पर बात कर रही है, लेकिन यह उसको ब्लास्ट कर देगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान कसाईखाने की मानसिकता लिए हुए हैं। कांग्रेस की बैठक में एक शब्द भी हमास पर नहीं बोला गया, एक शब्द भी उस आतंकी हमले पर नहीं बोला। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने और हमारी सरकार ने अपना स्टैंड पहले ही साफ कर दिया है। भारत ने इजराइल का समर्थन किया है।