जबलपुर. मध्यप्रदेश में चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और मास्टर स्ट्रोक लगाया है। जबलपुर में आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंची सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना में अब अविवाहित लड़कियों को भी जोड़ा जाएगा और उन्हें भी इसका फायदा दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट कर लाड़ली बहना योजना का लाभ अविवाहित लड़कियों को दिए जाने का ऐलान किया गया है।
इन अविवाहित बहनों को मिलेगा लाभ
सीएम शिवराज ने कहा सीएम ने कहा कि लाड़ली बहनों का परिवार 1 करोड़ 32 लाख का हो गया है। अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी ₹450 में दिया जाएगा। बता दें 11 सितंबर को सीएम ने लाड़ली बहना योजना में महिलाओं की आयु सीमा घटाने का भी ऐलान किया था। सीएम ने आयु सीमा घटाकर 23 वर्ष से 21 वर्ष की है। जिसके बाद 21 साल की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं। अब सीएम की घोषणा के बाद ऐसी बहनें जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है और उन्होंने विवाह नहीं किया है वो भी लाडली बहना योजना का लाभ लेने की पात्र होंगी।