Thursday, October 23

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, यशोभूमि की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जन्मदिन पर देंगे कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) जन्मदिन है। पीएम मोदी 73 साल के हो गए है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारियां की है। बीजेपी आज प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करने जा रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर विश्वकर्मा जयंती भी है। पीएम मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही वे द्वारका में ‘यशोभूमि’ नाम के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी उद्घाटन करेंगे।

‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ का करेंगे शुभारंम
इस बार विश्वकर्मा जयंती पर पीएम मोदी का जन्म दिन भी है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की शुरुआत करने जा रहे है। इस योजना के तहत कारीगरों, शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे लोगों की मदद की जाएगी। इन पारंपरिक व्यवसायों में लगे लोग आम तौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। 13,000 करोड़ रुपए के बजट वाली इस योजना को इस वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
‘यशोभूमि’ और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तारित का उद्घाटन
पीएम मोदी ने द्वारका में ‘यशोभूमि’ और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तारित खंड द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ेगा। दरअसल, देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना प्रधानमंत्री मोदी का विजन है। ऐसे में ‘यशोभूमि’ से इस कवायद को बढ़ावा मिलेगा।