मप्र में शुक्रवार से शुरू हुई भारी बारिश कई इलाकों में कहर बनकर बरस रही है। स्थिति यह है कि पहली बार मप्र में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी भारी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। वहीं शनिवार के बाद भी बारिश का यह दौर जारी रहेगा, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी सामान्य बारिश का दौर चलता रहेगा। मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद कई जिलों के कलेक्टर्स ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
उज्जैन में भी स्कूलों की छुट्टी
उज्जैन में शुक्रवार को हुई भारी बारिश की स्थिति आज भी यही बनी हुई है। मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी शनिवार को स्कूलों और आंगनवाडिय़ों में छुट्टी घोषित की है। यह अवकाश नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए किया गया है।
बड़वानी में भी बंद रहे स्कूल
बड़वानी जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए किया गया है। वहीं शिक्षकों को तय समय पर स्कूल में उपस्थित होने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं।
यहां बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को छिंदवाड़ा, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 204.5 मिमी से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
शनिवार को जबलपुर, अलीराजपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, रायसेन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा और मंदसौर जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 115.4 मिमी से 204.4 मिमी बारिश होने का अनुमान है। यहां यलो अलर्ट मौसम विभाग ने सीधी, मंडला, रायसेन, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, जबलपुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड और श्योपुर में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।