भोपाल. मोदी सरकार के खिलाफ बने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में शरद पवार के निवास पर हुई विपक्षी महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है देश के अलग अलग राज्यों में महागठबंधन रैलियां करेगा और मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। अलग अलग राज्यों में होने वाली इन रैलियों की पहली रैली भोपाल में होगी।
मध्यप्रदेश से ‘ऐलान-ए-जंग’
दिल्ली में शरद पवार के निवास पर हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पीसी कर बताया कि हमने देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां करने का फैसला लिया है। पहली रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी। जिसमें केंद्र सरकार में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा।
महागठबंधन INDIA अक्टूबर के महीने में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ चुनावी शंखनाद करेगी । मध्यप्रदेश से ही महागठबंधन के ‘ऐलान-ए-जंग’ को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि महागठबंधन मध्यप्रदेश से आंदोलन की शुरुआत करने के पीछे दो वजह हो सकती है। जिनमें से पहली मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव हैं। महागठबंधन इस रैली के जरिए कहीं न कहीं प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास करेगा वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की नजर मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों पर भी होगी। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट पर जीत मिली थी जबकि उस वक्त मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी।