गंज बासोदा :-स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक स्कूल में आज दिनांक ०५ – ०९-२०२३ को यातायात पुलिस गंज बासोदा द्वारा एक ट्रैफिक कार्यशाला का आयोजन किया गया
इसमें मुख्य अतिथि शहर के नए ट्रैफिक इंचार्ज श्री आशीष राय, सब इन्स्पेक्टर श्री देवकीनंदन गुरु कॉन्स्टेबल इम्तियाज जी एवं आरक्षक राकेश साहू जी उपस्थित रहे
सर्वप्रथम अतिथियों का बच्चो द्वारा स्कूल के मुख्या द्वार पर पारम्परिक रोली टीका लगाकर स्वागत किया
इसके पश्चात् शिक्षकों द्वारा अतिथियों को मंच पर बैज लगाया गया
इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज महोदय द्वारा बच्चो को ट्रैफिक के विभिन्न नियमो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बच्चो को यातायात के बारे में जानकारी दी गई
सब इंस्पेक्टर श्री गुरु द्वारा भी बच्चो को यातायात के बारे में जानकारी दी गई इस मोके पर कक्षा १० की छात्रा साहनी यादव और संस्कार दांगी ने अपने विचार प्रस्तुत किये
इस अवसर पर कक्षा ८ से १० तक के बच्चो ने पोस्टर बनाये जिनका निरिक्षण शहर के नए ट्रैफिक इंचार्ज श्री आशीष राय, सब इन्स्पेक्टर श्री देवकीनंदन गुरु ने किया और बच्चो के बनाये हुए पोस्टर को सराहना की
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर स्कूल संचालक स्कूल प्राचार्य , शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे