एमपी में बीजेपी के एक और पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ दी है। पन्ना जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र बागरी अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वे पन्ना की गुनौर सीट से विधायक रह चुके हैं। यहां से बीजेपी ने पिछले चुनाव में हारे प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है जिससे महेंद्र बागरी नाराज हैं। सोमवार को वे विधिवत कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की चर्चा है।
कमलनाथ के समक्ष उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।महेंद्र बागरी गुनौर सीट से दावेदारी जता रहे थे लेकिन बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेश वर्मा को टिकट देकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। 2018 के विधानसभा चुनावों में हार चुके वर्मा को टिकट देने पर बीजेपी नेत्री अमिता बागरी ने भी नाराजगी जताई थी। महेंद्र बागरी और अमिता बागरी ने बीजेपी नेताओं पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया था। चर्चा है कि गुनौर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के वादे पर ही वे कांग्रेस में आए हैं।
गौरतलब है कि पांच दिन में बागरी समेत बीजेपी के चार पूर्व या वर्तमान विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। इस दौरान कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, बदनावर के पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत, होशंगाबाद के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने बीजेपी से त्यागपत्र दिया। कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और बदनावर के पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इन सभी नेताओं को बीजेपी में टिकट मिलने की उम्मीद नहीं थी इसलिए उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।