स्थानीय मॉडल पब्लिक हायर स्कूल में सात दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत २०२३ के अंतर्गत प्रथम दिवस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा ८ से १२ तक के छात्र छात्रों ने भाग लिया। जिसमे बच्चों ने भिविन्न विषय पर बच्चों ने निबंद लेखन किया बच्चों ने बताया की मतदान करना क्यों आवश्यक है। मतदान करने से देश का भविष्य तय होता है। अच्छी सरकार का निर्माण होता है। ये पूरी प्रतियोगिता स्कूल प्राचर्य और स्कूल स्टाफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।