बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एमपी आएंगे। वे सतना जिले के के चित्रकूट जाएंगे। यहां कामतानाथ की पूजा अर्चना कर बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर एमपी के कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे। नड्डा यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और बाद में खजुराहो रवाना हो जाएंगे।
एमपी में तीन माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके पहले जनता को राज्य सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। पूरे प्रदेश में 5 जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी। 3 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चित्रकूट में पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
यात्रा की शुरुआत सतना की चित्रकूट विधानसभा के मझगवां के मिचकुरिन गांव से होगी- यहां से शुरु होनेवाली जन आशीर्वाद यात्रा 18 दिन का सफर तय कर 21 सितंबर को भोपाल पहुंचेगी। इस यात्रा की शुरुआत सतना की चित्रकूट विधानसभा के मझगवां के मिचकुरिन गांव से होगी। जेपी नड्डा सुबह 11 बजे चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामतानाथ की पूजा कर मिचकुरिन आएंगे। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे और जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा के लिए सतना जिले में सांसद गणेश सिंह को प्रभारी बनाया – बीजेपी की यह पहली जन आशीर्वाद यात्रा सतना जिले की सातों विधानसभा सीटों में जाएगी। यात्रा सतना जिले में तीन दिन तक रहेगी। इस जन आशीर्वाद यात्रा के लिए सतना जिले में सांसद गणेश सिंह को प्रभारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस कार्यक्रम में सीएम शिवराजसिंह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित अनेक वरिष्ठ बीजेपी नेता भी शामिल होंगे। पहली जन आशीर्वाद यात्रा की कमान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपी गई है।