Sunday, October 19

‘INDIA गठबंधन’ ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई, सीट बंटवारे पर 30 सितंबर तक फैसला, कोई संयोजक नहीं

पटना और बेंगलुरु में बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हो रही है। आज मीटिंग का दूसरा दिन है और इस दौरान 13 सदस्यों की समन्वय समिति (Coordination Committee) के गठन का फैसला लिया गया है। इस कमिटी में TMC लीडर अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, AAP के राघव चड्ढा, NCP के शरद पवार, INC के केसी वेणुगोपाल, उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, MK स्टालिन और RJD के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के जावेद खान, JDU के ललन सिंह, CPI के डी. राजा और PDP की महबूबा मुफ्ती शामिल है। आज मीटिंग के दौरान एक और बड़ा फैसला हुआ जिसमें गठबंधन का नारा तय किया गया जिसमें भारत और इंडिया दोनों शामिल है। यह नारा है- जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।

लोगो तय नहीं, 30 सितंबर तक सीटों का बंटवारा
तीन दौर की बैठक के बाद भी INDIA गठबंधन अपना लोगो टी नहीं कर पाया है। सूत्रों के मुताबिक अब तक जो सुझाव आए हैं उसपर सहमति नहीं बन पाई है इसीलिए कुछ और सुझाव मांगे गए हैं, जिनके आने पर सर्वसम्मति से लोगो पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा सीट शेयरिंग को लेकर भी फैसला 30 सितंबर तक हो सकता है। लेकिन गठबंधन में शामिल मुख्य पार्टी कांग्रेस अभी सीट शेयरिंग को लेकर जल्दबाजी में नहीं है।
साल के अंत में पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है। छतीसगढ़ और एमपी जैसे राज्यों में फ़िलहाल पार्टी की स्थिति थी दिख रही है। इस कारण कांग्रेस के थिंक टैंक को ऐसा लगता है कि विधानसभा चुनावों के नतीजे के बाद ही इस पर फैसला लिया जाए। अगर चुनाव के नतीजे उसके पक्ष में आता है तो सीटों के लिए जब मोलभाव होगी तो उनकी ज्यादा सुनी जाएगी।