Saturday, October 18

एमपी में सपा तैयार, रिटायर्ड जज सहित चार प्रत्याशी घोषित किए

समाजवादी पार्टी सपा और बहुजन समाज पार्टी बसपा के नेता भी सक्रिय हो चुके हैं। सपा ने तो बीजेपी की तर्ज पर अपने चार प्रत्याशी घोषित भी कर दिए हैं। इन प्रत्याशियों में पूर्व विधायक के साथ एक सेवानिवृत जज भी शामिल हैं।

मध्‍यप्रदेश में तीन माह बाद होनेवाले विधानसभा चुनावों के लिए जहां कांग्रेस और बीजेपी में जबर्दस्त टक्कर की संभावना है वहीं अन्य दल भी कमर कस रहे हैं। इस बार आम आदमी पार्टी भी विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चुनावों की तैयारी में जुट गई है। समाजवादी पार्टी सपा और बहुजन समाज पार्टी बसपा के नेता भी सक्रिय हो चुके हैं। सपा ने तो बीजेपी की तर्ज पर अपने चार प्रत्याशी घोषित भी कर दिए हैं। इन प्रत्याशियों में पूर्व विधायक के साथ एक सेवानिवृत जज भी शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने बुधवार को चार विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। ये चार सीटें, चार अलग अलग जिलों की हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सचिव गंगाराम ने इन प्रत्याशियों की सूची जारी की।
सपा की सूची के अनुसार भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से डॉ. बृजकिशोर सिंह गुर्जर, निवाड़ी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मीरा यादव, दतिया जिले की भांडेर विधानसभा से रिटायर्ड जिला जज आरडी राहुल अहिरवार और छतरपुर जिले की राजनगर सीट से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।
निवाड़ी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव पहले भी सपा से ही यहां की विधायक रह चुकी हैं। दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए आरडी राहुल अहिरवार सेवानिवृत जज हैं जोकि करीब एक साल पहले सेवानिवृत होने के बाद सपा में शामिल हुए थे।
छतरपुर की राजनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए बृजगोपाल पटेल उर्फ बब्लू अभी जिला पंचायत सदस्य हैं। वे पहली बार सपा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी बने डा. बृजकिशोर सिंह गुर्जर पुराने सपाई हैं पर विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ेंगे। सपा सूत्रों के अनुसार 15 दिन में कुछ और उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है।