बिहार के अररिया जिले में कल पत्रकार विमल यादव की घर में घुसकर गोलीमार कर हत्या कर दी। दिनदहाड़ पत्रकार की हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 11 बजे राज्य के एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अररिया में आईजी ने घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि 2019 में विमल यादव के छोटे भाई की भी अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी गई थी। वह अपने भाई के मर्डर केस में इकलौते गवाह थे। उनके भी बीते कुछ दिनों धमकियां मिल रही थी।
4 टीमें कर रही हैं अलग-अलग जगहों पर छापेमारी
बिहार के पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा है कि हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमारी 4 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसके आधार पर हमें इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
बाइक पर आए थे चार बदमाश
इस हत्याकांड के बारे में विमल कुमार यादव की पत्नी पूजा देवी ने ने बताया कि शुक्रवार सुबह घर के बाहर उनके पति के नाम से आवाज लगाकर दरवाजा खटखटाया। विमल ने जाकर गेट खोला। इसके तुरंत बाद पूजा ने गोली की आवाज सुनी। वह दौड़कर गेट के पास आई तो देखा कि विमल खून से लथपथ होकर गिरे हुए थे। यह भयानक नजारा देखकर वह रोने और चिल्लाने लगी तो उसकी आवास सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद चारों बाइक सवार हमलावर वहां से भाग गए। पत्रकार विमल के 15 साल का बेटे और 13 साल की बेटी है।