Tuesday, October 21

एमपी की सीटों पर मोदी की मीटिंग, 20 को भोपाल ग्वालियर आएंगे अमित शाह

भोपाल. एमपी में विधानसभा चुनावों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अहम मीटिंग बुलाई। दिल्ली में आयोजित इस मीटिंग में मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मप्र के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्य के जमीनी हालात की जानकारी दी। इधर अमित शाह फिर प्रदेश का दौरा करेंगे। वे 20 अगस्त को भोपाल और ग्वालियर में बैठक करेंगे।

पीएम मोदी की मीटिंग में मप्र के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एमपी में विधानसभा चुनावों के लिए राज्य की ग्राउंड रिपोर्ट के साथ प्रदेश के अहम मुद्दे भी बताए। बैठक में महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए। बाद में मोदी-शाह ने सीएम व अध्यक्ष के साथ फिर से बैठक की।
भाजपा ने मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटों को ए, बी, सी और डी श्रेणी में बांटकर चुनाव अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन चारों वर्गों की सीटों पर चर्चा हुई।
पार्टी श्रेणी के हिसाब से सीटों को लेकर अलग-अलग रणनीति बनाकर चुनाव में बढ़ेगी। ए श्रेणी में वे सीटें हैं, जहां पार्टी को हर बार जीत मिली है। बी में एक से उससे ज्यादा बार हारी हुई सीट, सी में दो या दो से ज्यादा बार हारी सीट और डी श्रेणी में कभी न जीती जा सकने वालीं सीटें हैं।
यह पहली बार है जब चुनाव की घोषणा से पहले ही पार्टी ने प्रो-एक्टिव मोड में आकर सीटों के समीकरणों, उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू किया है। अमूमन चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करती थी। कमजोर व हारी सीटों को लेकर मजबूती से काम करने की व्यूहरचना तय की गई। इन सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए फॉर्मूला जल्द तय कर लिया जाएगा।
कार्यसमिति में शामिल होंगे अमित शाह
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 20 अगस्त को एमपी का दौरा तय हो गया है। वे इस दिन भोपाल में अहम बैठक करेंगे। बड़े नेताओं से रिपोर्ट लेकर गाइडलाइन देंगे। इसके बाद ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे। यह भाजपा के इस कार्यकाल की आखिरी कार्यसमिति होगी। मीटिंग में 1200 से ज्यादा पार्टी नेता शामिल होंगे।