Sunday, October 19

कोचिंग से लौट रही छात्रा को पुलिस बस ने रौंदा, मौत

कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के ऊपर पुलिस की बस चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, छात्रा साइकिल से कोचिंग कर लौट रही थी, उसी दौरान पुलिस वेन की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई, मौके पर ही छात्रा की मौत हो जाने से हर कोई हैरान रह गया, अचानक हुए इस हादसे से पुलिस महकमें में भी हडक़ंप मच गया है।

ये घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हुई है, पोहरी रोड पर एसपी ऑफिस व एसपी बंगले के बीच हुई इस घटना से पूरे शहर में शोक की लहर छा गई है, छात्रा शनिवार को सुबह कोचिंग से पढक़र लौट रही थी, उसी दौरान जवानों को छोडक़र आ रही पुलिस वेन ने छात्रा को रौंद दिया, पुलिस वेन परेड के लिए जवानों को छोडक़र आ रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा बायपास रोड स्थित पीएस होटल के समीप रहती थी।

शिवपुरी शहर के पुराने यातायात थाने के पास एक पुलिस वैन ने साइकिल पर सवार होकर कोचिंग पढ़ कर घर लौट रही 12 वीं कक्षा की छात्रा को रौंद दिया। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस वैन मौके से फरार हो गई।

जानकारी के मुताबिक होटल पीएस के पास की रहने वाली 17 वर्षीय सरस्वती यादव 12वीं कक्षा की छात्रा थी। सरस्वती यादव सुबह 9 बजे के लगभग राजेश्वरी रोड स्थित कोचिंग सेंटर से कोचिंग पढ़ कर अपने घर साइकिल पर सवार होकर लौट रही थी। जब वह पुराने यातायात थाने से होकर गुजर रही थी इसी दौरान एक तेज रफ्तार पुलिस वैन ने छात्रा में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। इस हादसे में छात्रा ने मौके पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शी राहुल भार्गव ने बताया कि यह हादसा उसकी आंखों के सामने हुआ घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस वैन के ड्राइवर ने वाहन को नहीं रोका और मौके से फरार हो गया।

एसपी बोले घटना दुखद

छात्रा की मौत के बाद शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने इस हादसे को दुखद घटना बताया है।