Sunday, October 19

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बोले-सोमवार से आएंगे संसद

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है, राहुल गांधी को मिली इस राहत की खबर से कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई है, इस मामले में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी खुशी जाहिर की है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले मामले में बड़ी राहत दी है, इस मामले में गुजरात के सूरत में निचली अदालत द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी, इस सजा के चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी चली गई थी, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है। अब राहुल गांधी की सदस्यता भी बहाल हो जाएगी।

इस मामले में राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा-आज जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, वह ऐतिहासिक है, तमाम त्रुटियां सुप्रीम कोर्ट ने पाई, उसके चलते इस आर्डर पर स्टे किया है, स्टे से उनकी सदस्यता तुरंत बहाल होगी, मुझे लगता है वे कल से या सोमवार से लोक सभा में शामिल हो सकेंगे, दूसरी बात उनकी इस जीत से विपक्षी एकता को भी बल मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई राहुल गांधी की सजा पर लगाई गई रोक के मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में खुशी की लहर है, वे सोशल मीडिया पर भी इसे बड़ी जीत मानते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं, इस मामले में पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा-माननीय राहुल गांधी जी की सजा पर रोक न केवल न्याय की जीत है, बल्कि देश के अरबों न्यायप्रिय सच्चे लोगों की भी जीत है।