वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर टीम इंडिया खिताब की दौड़ से बाहर हो गई थी। सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस हार के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार टीम के स्टार बैट्समैन विराट कोहली को माना था। कोहली के साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी फैन्स के निशाने पर थीं। हालांकि, क्रिकेट के जानकारों ने इस हार के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराने को गलत बताया था। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भी विराट कोहली का पक्ष लिया है।
मेलबर्न में एक इवेंट में द्रविड़ ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे नहीं लगता कि किसी और भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में इससे अच्छा प्रदर्शन किया होगा। दुर्भाग्य से विराट सेमीफाइनल में नहीं चले, लेकिन ये खेल का हिस्सा है।”गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2015 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार सेन्चुरी बनाई थी। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेन्चुरी लगाने वाले वो पहले भारतीय बैट्समैन हैं। द्रविड़ से पहले पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुलीने भी विराट और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का पर हार का ठीकरा फोड़ने को गलत बताया था। इसके अलावा सानिया मिर्जा, साक्षी धोनी सहित कई स्टार्स ने वर्ल्ड कप मेंटीम इंडिया और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की थी।