Tuesday, September 23

धर्मेन्द्र-हेमा बनेंगे नाना-नानी, प्रेग्नेंट है छोटी बेटी अहाना

dharmendra_1427715873मुंबई. बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के लिए यह सेलिब्रेशन का टाइम है। जल्द ही वे नाना-नानी बनने जा रहे हैं। दरअसल, उनकी छोटी बेटी अहाना प्रेग्नेंट हैं और यह पहला मौका होगा, जब धर्मेन्द्र और हेमा अपने नाती या नातिन का मुंह देखेंगे।

रविवार को अहाना की गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया। इस इवेंट की कुछ फोटोज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर हुई हैं, जिनमें अहाना मां हेमा, बड़ी बहन ईशा और कुछ फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि पिछले साल 2 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव वोरा से अहाना की शादी हुई थी।