Saturday, September 27

‘आप’ को बड़ा झटका, 25 जून को होने वाली केजरीवाल की सभा कैंसिल

ग्वालियर. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं और सक्रियता भी बढ़ा दी है। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। 25 जून को ग्वालियर में होने वाली आम आदमी पार्टी की बड़ी सभा कैंसिल हो गई है। इस सभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान आने वाले थे।

प्रशासन ने नहीं दी सभा की अनुमति
25 जून को ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी सभा प्रस्तावित थी। इस सभा में करीब 1 लाख लोगों के जुटने की संभावनाएं थीं और आम आदमी पार्टी ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी थीं। लेकिन अब ग्वालियर प्रशासन ने 25 जून को इस सभा के लिए अनुमति देने से मना कर दिया है। प्रशासन ने 25 की जगह और कोई और तारीख पर सभा करने के लिए आम आदमी पार्टी से कहा है। बता दें कि 24 जून को सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा ग्वालियर के मेला ग्राउंड में होनी है और इसी कारण प्रशासन ने 25 तारीख को आम आदमी पार्टी को सभा की अनुमति देने से इंकार किया है।

सरकार पर हमलावर हुई ‘आप’
सभा की परमिशन न दिए जाने पर ‘आप’सरकार पर हमलावर है। आप की प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर रुचि गुप्ता ने कहा कि बीजेपी जान बूझकर उनकी सभा में रोड़ा अटका रही है। प्रशासन ने BJP के दबाव में आकर आम आदमी पार्टी की सभा को अनुमति नहीं दी है। रुचि गुप्ता ने कहा है कि भले ही प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है लेकिन फिर भी हम कार्यक्रम करके रहेंगे।

बीजेपी का पलटवार
वहीं आम आदमी पार्टी के आरोपों पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पलटवार किया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि 24 जून को सीएम शिवराज के कार्यक्रम का मेला ग्राउंड में होना पहले से तय था। ऐसे में यदि परमिशन देकर आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम को अचानक निरस्त किया जाता तो वह उस वक्त भी आरोप लगाने से नहीं चूकते। उन्हें कार्यक्रम करने से किसी ने नहीं रोका है। वह विधिवत प्रशासन से परमिशन लें और कार्यक्रम करें। ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी का मध्य प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है।