भोपाल/इटारसी. भोपाल से जबलपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। भोपाल-जबलपुर के बीच 27 जून से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इटारसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्वागत की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं।
जानें पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज
भोपाल-जबलपुर के बीच 27 जून से चलने वाली भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन भोपाल से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे जबलपुर पहुंचेगी। फिर जबलपुर से 2.30 बजे दोपहर को चलकर शाम 7 बजे भोपाल पहुंचेगी। दोनों ही तरफ से अभी ट्रेन के स्टॉपेज इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर तय किए गए हैं। जबकि सूत्रों की मानें तो जल्द ही इसमें नर्मदापुरम को भी शामिल किया जा सकता है। ट्रेन का किराया कितना होगा इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इस ट्रेन से भोपाल से जबलपुर के बीच का सफर सिर्फ 5 घंटे में तय होगा। जबकि अन्य ट्रेनों में 6 से 7 घंटे का समय लगता है।
इटारसी में ट्रेन के स्वागत की तैयारियां
भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन के इटारसी में स्वागत की तैयारियों के निर्देश स्थानीय रेल प्रबंधन को गुरुवार को मिल गए हैं। ट्रेन के आते समय प्लेटफार्म पर सख्त सुरक्षा के इंतजाम भी करने को कहा गया है। हालांकि रेलवे के जबलपुर के पीआरओ संजय मिश्रा ने कहा कि वंदेभारत का अधिकृत शेड्यूल और हाल्ट को लेकर हमारे पास कोई पत्र नहीं आया है, पर हमें तैयारियां करने को कहा गया है और निर्देश मिलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।