मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गठित कमिटी ने कहा है कि यूजीसी अपने मकसद में असफल रहा है और इसे भंग कर देना चाहिए । कमिटी ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) कामकाम की समीक्षा कर कहा है कि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में सामने आ रही जटिलताओं से निपटने में भी अक्षम साबित हुई है।
यूजीसी के पूर्व चेयरपर्सन हरि गौतम की अध्यक्षता में गठित कमिटी ने कहा है कि इस संस्था में किसी भी तरह का बदलाव भी बेकार साबित होगा और न ही यूजीसी ऐक्ट में कोई बदलाव करने से कोई फायदा होगा। इसलिए, कमिटी ने संसद के जरिए नैशनल हायर एजुकेशन अथॉरिटी के गठन का प्रस्ताव रखा है।