Tuesday, September 23

गंजबासौदा-सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नपा, प्रशासन और व्यापार महासंघ की संयुक्त बैठक होगी

bpl-r2410888-largeरविवार को नगर पालिका द्वारा जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों की बैठक विश्रामगृह में बुलाई गई थी। इसमें बैठक के मुद्दों को रखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि नगर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढऩे से शहर की सुन्दरता प्रभावित हो रही है।

सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। जबकि पूरे जिले में बासौदा ऐसी तहसील है जहां सड़के सर्वाधिक चौड़ी हैं। बैठक में एसडीएम ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका सड़क किनारे दुकानों के सामने चूने की लाइन बनाना प्रारंभ करें तो अतिक्रमण हटाने में उसे पूरी मदद दी जाएगी। बैठक में दूसरा मुद्दा बिजली कंपनी द्वारा सड़कों पर बिना नपा की सहमति से लगाए जा रहे नए खंभों का है। इससे गलियां संकरी और बेकार हो रही हैं। इसके लिए सहमति बनी की नपा एटूजेड कंपनी मालिक के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण दायर करे।

बैठक में प्रतिबंधित समय के दौरान सुबह 8 से रात 8 बजे तक ट्रकों के नगर प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने पर चर्चा की गई। एसडीएम ने बताया वे पहले ही आदेश दे चुके हैं। पुलिस उसका पालन करंे। बैठक में सिटी कोतवाली और देहात थाने के बीच नए सीमा बंटवारे के लिए जल्द बैठक बुलाने पर सहमति हुई।

इस मौके पर तहसीलदार बीके मंदौरिया, एसडीओपी अनुराग पांडे, नगर निरीक्षकद्वय सुदामा प्रसाद शुक्ला, हेमंत बर्वे, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, मंडी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, रज्जन अग्रवाल, जितेन्द्र मैना, राजेश माथुर, विनोद राठौर सहित स्वास्थ्य निरीक्षक आरके नेमा भी मौजूूद थे।