Saturday, September 27

दबंगों की दहशत : इंसाफ के लिए दंडवत लगाते हुए अफसरों के पास पहुंचते हैं लोग

विदिशा. प्रदेश में आज भी कई जिलों में दबंगों का राज है, ऐसे में जब भी कोई बड़ी समस्या होती है तो पीडि़त दंडवत लगाता हुआ अफसरों के ऑफिस पहुंचता है, तब जाकर कहीं उसकी सुनवाई होती है, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है, एक दबंग ने एक किसान की जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसे छुड़ाने के लिए वह तपती दोपहरी में सडक़ पर दंडवत लगाते हुए अपने घर से एसडीएम कार्यालय पहुंचा, तब जाकर उसकी सुनवाई हुई, हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले इस जिले में हो चुके हैं।

पवई कुरवाई निवासी सोमत सिंह की जमीन पर गांव के ही दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया। जिससे सोमत व उसका परिवार परेशान है। सोमत सिंह और उसके भाई को जब गांव के अफसरों ने कोई मदद नहीं की तो उसने गांव से लेकर एसडीएम कार्यालय तक का सफर पैंड़ भरकर (दंडवत लगाकर ) तय किया। लेकिन उसका दुर्भाग्य था कि एसडीएम कार्यालय में न तो एसडीएम थे और न ही कोई अन्य अधिकारी। उसे अधिकारियों का इंतजार करना पड़ा। जब सोमत सिंह व उसके परिवार की जानकारी उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को लगी तो उन्होंने तहसीलदार व एसडीएम को निर्देशित किया। एसडीएम विजय राय तहसील कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सोमत सिंह व उसके भाई की फरियाद सुनी और तहसीलदार संदीप जयसवाल को निर्देशित किया कि वह सोमत सिंह को न्याय दिलाएं। उक्त मामले में एसडीएम विजय राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि सोमत सिंह की जमीन पर अन्य व्यक्तियों का कब्जा है। 250 की कार्रवाई के बाद सोमत सिंह को उसका कब्जा दिलाया जाएगा। सोमत सिंह ने बताया कि ग्राम के इब्राहिम खान ने उसकी जमीन पर कब्जा किया है जो छोड़ नहीं रहे हैं। इसलिए उसने पैंड़ भरकर अपनी गुहार लगाई है। यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो वह पैंड़ भरते हुए ही कलेक्टर पहुंचेगा।

हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र की, इस जिले में दबंगों का राज है, यहां पहले भी कई बार दबंगों से परेशान लोगों ने दंडवत लगाते हुए अफसरों के ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर उनकी सुनवाई हुई है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है।