Wednesday, September 24

पापुआ न्यू गिनी पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर किया ग्रैंड वेलकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान यात्रा के समापन के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने भारत के पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। दरअसल पापुआ न्यू गिनी के एयरपोर्ट पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का आर्शीवाद लिया। बता दें कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है। इससे पहले पीएम मोदी ने जापान में जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।