कटनी. प्रदेश में देर रात एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर में मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि पति सहित 15 लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन भी दौड़े भागे आए और अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक चीख पुकार मच गई, जिन लोगों की मौत हो गई है, उनके परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पिपरौंध ब्रिज पर एक तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई है, बताया जा रहा है कि माधव नगर थाना क्षेत्र में ब्रिज के ऊपर से पिकअप गुजर रहा था, जिसमें जबलपुर के बरेला गांव के 18 लोग सवार थे, वे मैहर से मां शारदा भवानी के दर्शन कर लौट रहे थे, उसी दौरान पिपरौंध ब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे सडक़ पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतकों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, वहीं घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया, घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
बेटी को दामाद से साथ लेकर गए थे मंदिर
पिकअप में सवार सभी लोग लोधी समाज के हैं, जो बेटी की शादी के बाद बेटी-दामाद को माता के दर्शन कराने मैहर लेकर गए थे, दुर्घटना में रोशनी पटेल पत्नी रामशंकर पटेल (45), मधु पटेल पुत्री रामशंकर पटेल (20) मालती पटेल पत्नी सुशील लोधी (50) की मौत हो गई है, वहीं काजल लोधी, नीरज पटेल, निशा लोधी, सुषमा पटेल, नवरंग पटेल, अजय पटेल, वैष्णवी पटेल, सचिन पटेल, क्षमता पटेल, उर्मिला पटेल, रामशंकर पटेल, शिखा पटेल, अशीष पटेल, सुनीता पटेल और वर्षा पटेल घायल हुए हैं।